सप्ताह -5 मैक्सिको डांस
इस सप्ताह का पाठ आपको मैक्सिको के नृत्य से परिचय कराएगा। फ़्लशिंग टाउन हॉल के मास्टर कला अध्यापक ऐल्बेर्टो लोपेज़ शिक्षक,नृत्य संरचनाकार, वेशभूषा रूपकार तथा कैलीपुली डान्स कम्पनी के निदेशक हैं। घर पर रुकने से इन्हें मैक्सिको के नृत्य करने से कोई नहीं रोक सकता जो कि इनका शौक़ है। चलें हम ऐल्बेर्टो से उनके क्वींस के अपार्टमेंट में मिलते हैं। जहाँ हम जैलेस्को और वेराक्रुज़ लोकनृत्यों की खोज करेंगे।
>>गतिविधि
दिन 1
आसानी से अनुगमन करने योग्य ऊर्जा वान नृत्य से फ़्लशिंग टाउन हॉल के मास्टर कला अध्यापक ऐल्बेर्टो आपका परिचय करवायेंगे। ला रास्पा संगीत युगल नृत्य का संगीत है, जो वेराक्रुज़ से आया है तथा अक्सर उत्सवों में प्रयोग किया जाता है। अपने भाई, बहन तथा अन्य परिवार जन को बुलाएँ चलें नृत्य आरम्भ करें।
>>गतिविधि
दिन 2
इस पाठ में आप सबसे अधिक जाना पहचाना मैक्सिको का
जेलिसको “ऐल जराबे तपातीयो”मैक्सिको का हैट नृत्य के नाम से जाना जाता है। ऐल्बेर्टो नक़्शे पर जलिसको की स्थिति भी बताएँगे तथा पारम्परिक पुरुषों की वेषभूषा चारो भी बतायेंगे जिसमें एक बड़े किनारे वाली टोपी (सोमबेरो) और ख़ास जूते (बेताज) हैं।
>>गतिविधि
दिन 3
आपने कभी लाबामवा सुना है? आपको ऐल्बेर्टो वेराक्रुज़ का प्रसिद्ध लोकनृत्य सिखाएँगे। आप को अपने घर में उपलब्ध सामग्री का उपयोग करना होगा। एक रिबन तथा एक पंखा। आप घर में उपलब्ध कोई भी लम्बा कपड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं। एक साधारण कार्ड बोर्ड और चौपस्टिक से पंखा बना सकते हैं । आप सीखेंगे की मात्र पैर से कैसे रिबन को बो में सुन्दर तरह से बांधते हैं।
>>गतिविधि
दिन 4
अब जब आप लाबामवा बनाना सीख गये हैं तो चलें इसको संगीत व नृत्य कदमों के साथ किया जाए। अपना घर पर बनाया पंखा, सोमबेरो तथा अपनी पसंदीदा वेषभूषा ले आएँ इसमें कुछ (gritos) ऊँची-आवाज़ें बीच में काम में लें। अंत में बो बनाना नहीं भूले।
>>गतिविधि
दिन 5
आप फेसबुक पेज( facebook page) पर जाएँ तथा कसलपुलि मैकसीकन डान्स कमपनी द्वाराप्रस्तुत मैकसीकन लोकनृत्यों का आनन्द लें। प्रतियोगिता कार्यक्रम में (mexika tiawi) मेकसीका तीआवी पारम्परिक (Aztec dance) एज़टेक डान्स नहुतल में, (Bada) बाड़ा मैकसीकन गुरेरो, तथा (tieras Nayaritas) तीएरास नायारितास नायारित से है। इससे मिलते जुलते कदमों के साथ नृत्य करने का प्रयास करें।
>> WATCH ON FACEBOOK