सप्ताह -7 अमेरिका में डांस पार्टी


इस सप्ताह आपको यूनाइटेड स्टैटस के नृत्यांगना से परिचय करवाएगी फ़्लशिंग टाउन हॉल की कला अध्यापिका ऐंज़ला रोस्टिकक। ऐंज़ला फ़्लशिंग टाउन हॉल में २००२ से जुड़ी, ये बहुत अच्छी नर्तकी, कलाकार, तथा जुम्बा शिक्षिका हैं। आपने इन्हें  PS22Q छोटे बच्चों को शिक्षा देते देखा होगा पर आज हम इनके क्वीन्स के अपार्टमेंट में मिलेंगे जिसमें ये नृत्य द्वारा अमेरिकन संस्कृति को जानने हेतु उत्साह के साथ एक- एक कदम कैसे आगे बढ़ना है बताएँगी।

>>गतिविधि

 

दिन 1 

यूनाइटेड स्टैटस  में आप १९२० में क्या कर रहे होते? आप शायद प्रसिद्ध ‘swing era’(स्विंग एरा )की वजह से डान्स कर रहे होते। आज आपका परिचय स्विंग डान्स से कराया जाएगा। यह सामूहिक नृत्य अत्यधिक ऊर्जा लिए होता है जो १९२०-४० के बीच विकसित हुआ। जैज़ (Jazz) संगीत के साथ जिस पर अफ़्रीकी -अमरिकी समाज का काफ़ी प्रभाव रहा। ऐंज़ला आपको स्विंग डान्स की वेषभूषा भी दिखाएँगी।

>>गतिविधि

 

दिन 2 

यदि आपको डर है कि आप डान्स करते हुए गिर सकते हैं तो कंट्री लाइन डान्स शुरू कर सकते हैं।  यह  पश्चिम की  काओ बोय संस्कृति से प्रभावित है। जिसमें पंक्ति तथा विभागों  में नृत्य होता है। इसे लाइन नृत्य से जाना जाता है। आज आपको एली कैट कंट्री लाइन डान्स  जो कि आनन्दित करता है सिखाया जाएगा। आप बिना सहयोगी के  भी कर सकते हैं।


>>गतिविधि

 

दिन 3

अब जब आपका स्विंग डान्स से परिचय हो गया है क्या आप दूसरा नृत्य जैज़ संगीत पर आधारित सीखना चाहेंगे? इसमें आप (Bob Foss) बॉब फ़ॉस के हस्ताक्षर संचालन को सीखेंगे। अभ्यास करते रहें पारंगत हो जाएँगे इस अनोखे जैज़ के संचालन में।

>>गतिविधि

 

दिन 4 

आज आपको ऐंजला हिप हॉप नृत्य के  संचालन  जैसे - ट्रिपल स्टेप्स, स्लाइड तथा टॉप रॉक बताएँगी। यह १९७० में   शुरू हुआ। यह हिस्पैनिक तथा अफ्रीकी समूह का न्युयॉर्क के हिप हॉप संस्कृति का बहुत बड़ा हिस्सा है। (Hip) हिप शब्द तत्कालीन तथा (hop)  हॉप का अर्थ क्रिया से होता है। हिप हॉप नर्तक को अपने आप अपनी क्रियात्मकता को प्रस्तुत करने में बढ़ावा देता है। आप अपनी क्रियात्मकता भेजें-

>>गतिविधि

 

दिन 5 

फेसबुक पेज पर जाकर ‘ the  brain cloud” को देखें जो कि न्युयॉर्क सिटी के पश्चिमी स्विंग डान्स पर है। हम २०१९ का ग्लोबल मैशप: वेस्टर्न स्विंग मीट्स बॉल्कन ब्रास एट फ़्लशिंग टाउन हॉल का प्रस्तुतिकरण करेंगे। आप ऐंगेला द्वारा सीखे स्विंग तथा स्वे कदमों पर अब नृत्य करें।

>> WATCH ON FACEBOOK