SHOW HEADER IMAGE

सप्ताह -1 कोलम्बियाई संगीत

 

फ्लशिगं टाउन हाल के कला अध्यापक मारटिन वजारानो आपको कोलम्बिआ की तालों के प्रकार घर में उपलब्ध वाद्यों द्वारा बतलायेंगे जो कि प्लास्टिक की बाल्टी से ड्रम की जगह, लकडी का चम्मच ड्रम स्टिक की जगह, घर का बना शेकर है। आप कोलम्बिआ के अटलांटिक तथा पैसेफिक तटों की चार अलग-अलग तालों को सीखेंगे।कोलम्बिआ की स्वदेशी अनूठी तालों में अफ्रीका तथा यूरोप की विरासत का मिश्रण है।यह सभी उम्र के लिये बनाना संभव है।

हमारी कक्षा की शुरुवात कोलम्बिआ की ताल प्रणाली जोकि फ्लशिगंटाउन हाल के कला अध्यापक मारटिन वजारानो से होगी।मारटिन संगीतज्ञ, संरचना कार तथा अपने बैंड के मुखिया हैं।आपने इन्हे फ्लशिगं टाउन हाल के रंगमंच पर अपने ग्रुप के साथ देखा होगा “ला कोलम्बिआ शो “ के दौरान।आज हम इनसे इनके घर पर मिलेंगे जो क्वीन्स में है।आपकी तरह ये भी जो कुछ घर में उपलब्ध है उन्ही वाद्यों से संगीत की रचना करेंगे।इसलिये एक प्लास्टिक की बाल्टी, दो लकडी की चम्मच, दो धातु के चम्मच लें और चलें मारटिन के साथ संगीत का आनंद लें।

 

गतिविधि

 

दिन 1

कुम्बिआ - यह संगीत एवं नृत्य कोलम्बिआ के पारंपरिक वाद्यों गाइट, फ्लूट, मराका तथा अफ्रीका-कोलम्बिआ के ड्रम, एलिग्रे ड्रम, तम्बोरा ड्रम, लामादोर ड्रम से बना है। कुम्बिआ यूरोप के वाद्यों के साथ भी बजाया जाता है।जैसे : क्लैरेनेट, एकौर्रडियन, ट्रम्पेट, गिटार इत्यादि।


गतिविधि
 

दिन 2 

पोर्रोचोकोआनो/अगुआबाजा - यह कोलम्बिआ के उत्तर पैसेफिक क्षेत्र से मार्चिंग बैंड के ताल वाद्यों ब्रास तथा वुडविंड  (क्लैरेनेट, युफोनियम, सैक्स, स्नेर ड्रम, हैंड सिम्बल्स इत्यादि ) के साथ बनाया जाता है।


गतिविधि

 

दिन 3

कुर्रुलाआो- यह कोलम्बिआ के दक्षिण पैसेफिक क्षेत्र का लोक संगीत एवं नृत्य है।इस विधा का जहाँ अफ्रीकी मरीम्बा मुख्य वाद्य है वहीं कुर्रुलाआो में गायन भी प्रधान है।


>>गतिविधि

 

दिन 4

चैम्पेटा - कोलम्बिआ कार्टेजीना में अफ्रीकी विरासत की यह नृत्य शैली कॉंगो से आयी।यह संगीत उत्सवी तथा अत्यधिक ओजस्वी है।


गतिविधि

 

दिन 5

कृपया facebook page पर La colombia को देखें।