सप्ताह -4 भारतीय नृत्य


इस सप्ताह आपको फ़्लशिंग टाउन हॉल की मास्टर कला अध्यापिका भारतीय लोक एवं शास्त्रीय नृत्यों से परिचय करवाएँगी। आभा भटनागर रॉय नृत्य निर्देशिका, शिक्षिका तथा सृजन डान्स सेंटर, न्यू यॉर्क की संस्थापक हैं। जिनका विशिष्ट क्षेत्र शास्त्रीय नृत्य कत्थक है। उन्हें आपने  विद्यालयों के कार्यक्रमों में तथा अत्यधिक प्रचलित कार्यक्रम दिवाली डान्स पार्टी में फ़्लशिंग टाउन हॉल मैं देखा होगा। आज हम इनसे सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनके क्वींज़ के घर पर मुलाक़ात करेंगे। यह हमें कई आनंददायी नृत्यों से परिचित करवायेंगीं । जिससे हम  भारतीय लोक जीवन शैली, बच्चों का विकास तथा अन्य कहानियों को नृत्य के माध्यम से सीखेंगे।  

>>गतिविधि

 

दिन 1 

फ़्लशिंग टाउन हॉल की मास्टर कला अध्यापिका भारतीय लोक एवं शास्त्रीय नृत्यों से परिचय करवाएँगी तथा बहुत आसानी सी सीखने योग्य नृत्य कदमों के साथ समकालीन गान ख़्वाब-ख़्वाब पर नृत्य सिखाएँगी। आकाश में चाँद, बच्चों का खेल - खेल में सोते हुए ख़्वाब देखना, मेले में जाके नए कपड़े खरीदने की चाहत, क्या नए कपड़े मिलते हैं? रूठ जाना, अनेकों भावों का प्रदर्शन। बच्चों के खेलते हुए सपनों के सच होने पर आधारित नृत्य है। गायिका अंतरा चौधरी।

>>गतिविधि

 

दिन 2

सतोलिया भारत में खेले जाने वाले खेलों में से सबसे पुराना एवं प्रचलित खेल है। इसमें एक गेंद और सात छोटे समतल पत्थर एक के ऊपर एक रखे जाते हैं ख़ेमे के नियम ड़ौज बॉल की तरह हैं। फ़्लशिंग टाउन हॉल की मास्टर कला अध्यापिका आभा रॉय आपको लोक नृत्य सतोलिया से परिचय करवाएँगी। इला अरुण द्वारा गाया यह गीत  भारत के पश्चिमी भाग राजस्थान के गाँव का दृश्य दर्शाता है। जहाँ घर के बाहर  बच्चे खेलते हुए हरी सब्ज़ी और रोटी खा रहे हैं ।

>>गतिविधि

 

दिन 3

कत्थक नृत्य कहानी कहने से आया है। यह उत्तर भारत का शास्त्रीय नृत्य है। इस पाठ में आभा आपको कुछ निश्चित हस्त संचालन तथा प्रारंभिक पद संचालन १६ मात्राओं में  

तथा चक्कर लेने की तकनीक बताएँगी। इस सबक़ में हर चीज़ पहली मात्रा से शुरू होकर पहली मात्रा पर ही समाप्त होती है।आप आज भारतीय वेश भूषा तथा  नृत्य में काम आने वाले कुछ वाद्यों के बारे में जानकारी लेंगे। 

>>गतिविधि

 

दिन 4

आज हम सीखेंगे  नृत्य, भाव तथा गायन के ज़रिए सीख कर रास्ता किस तरह पार किया जाए। रुकने और बढ़ने के लिए कौन- कौन से रंग इस्तेमाल होते हैं। आभा रॉय ने यह  नृत्य संरचना फालू शाह के गाने ता रा रम पम पम पर की है , जो कि हिंदी तथा क्रमश अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में गाया है। चलें हम नृत्य एवं गायन दोनों करें।

>>गतिविधि

 

दिन 5

कृपया हमारे फ़ेस बुक पेज़ पर जाकर देखें और आनंद लें। मैंशप कार्यक्रम २०१९ के बॉलीवूड मीटस ग्लोबलरूट्स बलूज़।कार्यक्रम में ग्रेमी में नियुक्त हुई न्यू यॉर्क निवासी गायिका फालू शाह अपने साज़िनदों के साथ पारंपरिक, समकालीन गीतों के साथ तथा कार्यक्रम से पहले आभा रॉय को नृत्य शिक्षा दर्शकों को देते हुए पाएँगे। आनंद लें और अपने कमरे में देखते हुए नृत्य करें ।